चार स्टेशनों पर रविवार शाम को भी खुलेंगे आरक्षण काउंटर
नयी दिल्ली : टिकटों की बुकिंग को सुविधाजनक बनाने के मकसद से, उत्तर रेलवे ने छह सितंबर से राष्ट्रीय राजधानी के चार स्टेशनों पर आरक्षण काउंटर रविवार को भी खोलने का निर्णय किया है. उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरक्षण काउंटर रविवार को शाम की पाली में दोपहर दो से रात आठ […]
नयी दिल्ली : टिकटों की बुकिंग को सुविधाजनक बनाने के मकसद से, उत्तर रेलवे ने छह सितंबर से राष्ट्रीय राजधानी के चार स्टेशनों पर आरक्षण काउंटर रविवार को भी खोलने का निर्णय किया है. उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरक्षण काउंटर रविवार को शाम की पाली में दोपहर दो से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे.
शाम में काउंटर, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, सरोजनी नगर और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर खुले रहेंगे. फिलहाल रविवार को काउंटर सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक खुलते हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को दोपहर के बाद आरक्षण काउंटर खोलने का फैसला प्रायौगिक तौर पर एक महीने के लिए लिया गया है. हम इसके भविष्य पर निर्णय इसको मिलने वाली प्रतिक्रिया को देखकर लेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.