21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्विक अर्थव्यवस्था के कुछ चमकदार स्थानों में से एक है भारत : IMF

अंकारा : चीनी अर्थव्यवस्था में मंदी से विश्व बाजार के प्रभावित होने की आशंका के बीच समूह 20 (जी20) के वित्त मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक यहां शुरू हुयी और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) ने आज कहा कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के कुछ चमकदार स्थानों में से एक है. आइएमएफ प्रमुख क्रिस्टीन लगार्डे ने यह […]

अंकारा : चीनी अर्थव्यवस्था में मंदी से विश्व बाजार के प्रभावित होने की आशंका के बीच समूह 20 (जी20) के वित्त मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक यहां शुरू हुयी और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) ने आज कहा कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के कुछ चमकदार स्थानों में से एक है. आइएमएफ प्रमुख क्रिस्टीन लगार्डे ने यह टिप्पणी जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैकों के गवर्नरों की बैठक में की. बैठक में मौद्रिक नीति संबंधी अनिश्चितताओं पर भी चर्चा की गयी.

बैठक में मौजूद अधिकारियों के अनुसार लगार्डे ने कहा कि विकसित और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच, विकसित दुनिया में अधिकतर स्थानों पर समस्याएं हैं वहीं उभरती अर्थव्यवस्थाओं में, चीन में समस्याएं हैं हालांकि वैसी बडी नहीं है जैसा स्टाक बाजार बना रहे हैं. अधिकारियों ने लगार्डे के हवाले से कहा कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच अगर कहीं प्रगति है तो वह भारत में है. भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के कुछ चमकदार स्थानों में से एक है.

बैठक अपने निर्धारित समय के बाद भी देर रात तक जारी रही. बैठक में दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, चीन और अमेरिका के नीतिनिर्माता भी मौजूद थे. इस बीच चीन ने जी20 के अन्य सदस्यों को आश्वस्त किया कि उसकी अर्थव्यवस्था धराशायी नहीं होगी और वह धीमी गति से आगे बढती रहेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें