23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाली नोटों पर रोक लगाने के लिए नोटों में 7 नये सुरक्षा उपाय

नयी दिल्ली : जाली मुद्रा के जोखिम पर काबू पाने के लिए सभी मुद्रा नोटों में नयी नंबरिंग प्रणाली तथा सात नये सुरक्षा उपाय (फीचर) जोडे जा रहे हैं. इन उपायों के तहत शुरू में 500 रुपये व 1000 रुपये के नोटों पर ध्यान दिया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक नोट […]

नयी दिल्ली : जाली मुद्रा के जोखिम पर काबू पाने के लिए सभी मुद्रा नोटों में नयी नंबरिंग प्रणाली तथा सात नये सुरक्षा उपाय (फीचर) जोडे जा रहे हैं. इन उपायों के तहत शुरू में 500 रुपये व 1000 रुपये के नोटों पर ध्यान दिया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) तथा भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआइएल) ने संशोधित नंबर पैटर्न शुरू करने के लिए कदम उठाये हैं.

उन्होंने कहा कि शुरू में 500 रुपये व 1000 रुपये के नोटों को इसके दायरे में लाया जाएगा. इसके बाद अगले साल मई तक अन्य मूल्य के सभी मुद्रा नोटों में भी यह फीचर शामिल होंगे. सूत्रों ने कहा कि सरकार ने सात नये सुरक्षा फीचर को भी मंजूरी दी है जिसका ब्योरा अभी नहीं मिला है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वे अपने काउंटर पर पकडे जाने वाले जाली नोटों पर ‘जाली नोट’ का ठप्पा लगाएं और उन्हें तत्काल जब्त करें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें