उद्योगपतियों के साथ पीएम की बैठक से बाजार में उत्साह, सेंसेक्स में 424 अंकों की तेजी
मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 424 अंक उछलकर 25,317.87 अंक पर बंद हुआ. चीन के शेयर बाजार में तेजी से वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा मजबूत हुई जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पडा. इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपतियों की बैठक का भी बाजार पर सकारात्मक असर देखने को मिला. […]
मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 424 अंक उछलकर 25,317.87 अंक पर बंद हुआ. चीन के शेयर बाजार में तेजी से वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा मजबूत हुई जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पडा. इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपतियों की बैठक का भी बाजार पर सकारात्मक असर देखने को मिला. मोदी ने उद्योपतियों से बिना डरे निवेश करने को कहा. बैंक और धातु कंपनियों के शेयर चमक में रहे. सेंसेक्स कल 15 महीने के निम्न स्तर पर चला गया था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी सुधर कर 7,600 अंक पर फिर से पहुंच गया.
वैश्विक नरमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शीर्ष सीइओ, बैंक प्रमुखों, अर्थशास्त्रियों तथा मंत्रियों के साथ बैठक तथा अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के उपायों पर चर्चा से भी कारोबारी धारणा मजबूत हुई. घरेलू शेयर बाजार के अनुरुप रुपया भी दो साल के निम्न स्तर से उबर गया. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 25,000 के स्तर पर पहुंच गया था लेकिन बीच-बीच में मुनाफावसूली से बाजार में तेजी टिक नहीं पा रही थी. लेकिन दोपहर से कारोबार ने जोर पकडा और सेंसेक्स एक समय 25,411 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स अंत में यह 424.06 अंक या 1.70 प्रतिशत की बढत के साथ 25,317.87 अंक पर बंद हुआ. चीन की अर्थव्यवस्था की कमजोरी तथा बारिश की कमी को लेकर चिंता से सेंसेक्स पिछले दो कारोबारी सत्रों में 870.97 अंक नीचे आया था. 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 129.45 अंक या 1.71 प्रतिशत बढकर 7,688.25 अंक पर बंद हुआ. एक समय यह 7,720.90 अंक उपर पहुंच गया था. सेंसेक्स में सर्वाधिक लाभ में गेल रही जिसमें 6.48 प्रतिशत की तेजी आयी. उसके बाद टाटा स्टील का स्थान रहा जो 5.97 प्रतिशत मतजबूत हुआ.
लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में आइसीआइसीआइ बैंक, वेदांता, एल एंड टी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआइ, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक तथा रिलायंस इंडस्टरीज शामिल हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 लाभ में रहे. वैश्विक स्तर पर शंघाई कंपोजिट सूचकांक 2.92 प्रतिशत, हांगकांग का हैंग सेंग 3.28 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि जापान का निक्की 2.43 प्रतिशत नीचे आया. यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही.
दोपहर का हाल
भारतीय शेयर बाजार में आज दोपहर जबरदस्त तेजी आने का सिलसिला शुरू हुआ. पौने तीन बजे के आसपास सेंसेक्स 490 अंक चढ कर 25383 अंक पर और निफ्टी 144 अंक चढ कर 7703 अंक पर कारोबार कर रहा था. दोनों अहम सूचकांक में यह वृद्धि 1.92 प्रतिशत की थी. जानकारों का मानना है कि बाजार के मूड में यह बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उद्योग जगत के साथ बैठक के बाद हुआ है. माना जा रहा है कि सरकार द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के संबंध में लिये जाने वाले फैसलों का सकारात्मक असर पडेगा.
बाजार का सुबह का हाल
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स कल की बड़ी गिरावट के बाद आज संभल गया है. सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ खुला और तुरंत ही 25000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया. इसके बाद हालांकि सेंसेक्स में थोड़ी गिरावट रही, लेकिन फिर भी बाजार में बढ़त बरकरार है. सेंसेक्स 72 अंकों की बढ़त के साथ 24,966 अंक पर पहुंच गया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 7,565 अंकों पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में बिकवाली दबाव देखने को मिल रही है. इसके कारण दोनों शेयर घाटे के साथ कारोबार कर रहे हैं.
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी सेंसेक्स लगभग 100 अंकों की बढ़त के साथ खुला था, लेकिन तुरंत ही शेयरों में बिकवाली के कारण यह टूटने लगा. दिनभर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच आखिरकार सेंसेक्स 308 अंकों की गिरावट के साथ 15 माह के निचले स्तर पर चला गया था. चीन की आर्थिक हालत कमजोर होने एवं मानसून को लेकर चिंता बढने के बीच जोरदार बिकवाली दबाव में सोमवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स कल 24,893.81 अंक पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान रुपया टूटकर 66.85 प्रति डालर पर आ गया था, वहीं आज रुपया डॉलर के मुकाबले 66.74 पर खुला. रुपये में आज 11 पैसे की बढ़त देखने को मिली. रुपये में गिरावट का असर बाजार की धारणा पर भी पड़ा. चीन के शंघाई शेयर बाजार में बिकवाली से भी घरेलू बाजार का माहौल प्रभावित हुआ. इस बीच, चीन ने अपने 2014 के वृद्धि के आंकडों का अनुमान पूर्व के 7.4 प्रतिशत से घटाकर 7.3 प्रतिशत किया है.
इसके अलावा, अगस्त में चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 93.9 अरब डालर घटकर 3,550 अरब डालर रहा. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 25.302.98 अंक पर मजबूती के साथ खुला और एक समय चढ कर 25,387.32 अंक तक पहुंच गया. पर दूसरे पहर मुनाफा वसूली दबाव में यह 24,851.77 अंक गिरने के बाद अंत में 24,893.81 अंक पर बंद हुआ. यह पिछले बंद से 308.09 अंक कम रहा. इससे पहले, सेंसेक्स में यह स्तर 4 जून, 2014 को दिखा था जब सेंसेक्स 24,805.83 अंक पर बंद हुआ था.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी सोमवार को 7,600 तक गिरने के बाद अंत में 96.25 अंक की गिरावट के साथ 7,558.80 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, निफ्टी ने यह स्तर 15 जुलाई, 2014 को देखा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.