बढ़ गयी BSNL लैंडलाइन ब्राडबैंड की स्पीड, नहीं देने होंगे ज्‍यादा पैसे

गुडगांव : सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल एक अक्तूबर से अपने ब्राडबैंड ग्राहकों को कम से कम दो एमबीपीएस की स्पीड देगी. इसके लिए किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि अपने परिचालन को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही कंपनी इस समय कम से कम 512 केबीपीएस स्पीड की पेशकश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2015 10:26 AM

गुडगांव : सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल एक अक्तूबर से अपने ब्राडबैंड ग्राहकों को कम से कम दो एमबीपीएस की स्पीड देगी. इसके लिए किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि अपने परिचालन को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही कंपनी इस समय कम से कम 512 केबीपीएस स्पीड की पेशकश करती है. मार्च 2014 से मार्च 2015 के दौरान कंपनी के लगभग 1.78 करोड वायरलैस तथा 20 लाख से अधिक लैंडलाइन ग्राहक टूट गये.

इस दौरान कंपनी का घाटा 7600 करोड रुपये रहा. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज इस योजना की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीएसएनएल को अपने ग्राहकों से लगातार संवाद करना चाहिए तथा आज शुरू किये गये प्रयासों से डिजिटल इंडिया पहल में मदद मिलनी चाहिए. बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘हमने इंटरनेट की स्पीड चार गुना की है. हम एक अक्तूबर से दो एमबीपीएस स्पीड सुनिश्चित कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने बीते कुछ महीनों में 15 लाख मोबाइल ग्राहक जोडे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version