जर्मन कार कंपनी फाक्सवैगन ने पेश की नयी पोलो, कीमत 5.24 लाख रुपये

नयी दिल्ली: जर्मनी की कार कंपनी फाक्सवैगन ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार पोलो का एक नया संस्करण आज पेश किया जिसकी मुंबई शोरूम में कीमत 5.24 लाख रुपये से 8.42 लाख रुपये के बीच है. फाक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया के निदेशक (फाक्सवैगन पैसेंजर कार्स) माइकल मेयर ने एक बयान में कहा, नयी पोलो के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2015 4:59 PM

नयी दिल्ली: जर्मनी की कार कंपनी फाक्सवैगन ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार पोलो का एक नया संस्करण आज पेश किया जिसकी मुंबई शोरूम में कीमत 5.24 लाख रुपये से 8.42 लाख रुपये के बीच है.

फाक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया के निदेशक (फाक्सवैगन पैसेंजर कार्स) माइकल मेयर ने एक बयान में कहा, नयी पोलो के साथ हमने अपने ग्राहकों के लिए ड्राइविंग का आराम बढाया है. उन्होंने कहा कि कंपनी को विश्वास है कि पोलो में नई खूबियां डाले जाने से देशभर में इस त्यौहारी सीजन में कार खरीदारों को नया संस्करण और आकर्षित करेगा.

नयी पोलो में क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बाक्स सहित कई अन्य खूबियां हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version