वाशिंगटन : विश्व बैंक की एक रिपोर्ट कहती है कि भारत में महिलाओं को खनन क्षेत्र में या उन नौकरियों में काम नहीं करने दिया जाता है जहां एक निश्चित सीमा से अधिक वजन उठाना पडता है. आज जारी विश्व बैंक की ‘वूमेन, बिजनस एंड द लॉ, 2016’ शीर्षक की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘61.2 करोड महिलाओं वाले इस क्षेत्र की सबसे बडी अर्थव्यस्था भारत में व्यापक कार्य प्रतिबंध हैं, महिलाओं को खनन क्षेत्र में या उन क्षेत्र में जहां एक निश्चित सीमा से अधिक वजन उठाना पडता है या सीसा के क्षेत्र में काम नहीं करने दिया जाता है.’
इसमें कहा गया है, ‘कानून भी महिलाओं को जान जोखिम में डालने वाले, स्वास्थ्य के लिए खतरे वाले या नैतिक वजहों वाले काम से रोकता है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.