23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेक्सिको, अर्जेंटीना और ब्राजील में कारखाना लगायेगी ”हीरो”

विला रिका (कोलंबिया) : भारतीय दुपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प वैश्विक बाजार में विस्तार के लिए मेक्सिको, अर्जेंटीना और ब्राजील में भी विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है. कंपनी को उम्मीद है कि लातीनी अमेरिकी देश कोलंबिया में कंपनी का नया संयंत्र, पडोसी देशों के लिए निर्यात का केंद्र बनेगा. हीरो […]

विला रिका (कोलंबिया) : भारतीय दुपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प वैश्विक बाजार में विस्तार के लिए मेक्सिको, अर्जेंटीना और ब्राजील में भी विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है. कंपनी को उम्मीद है कि लातीनी अमेरिकी देश कोलंबिया में कंपनी का नया संयंत्र, पडोसी देशों के लिए निर्यात का केंद्र बनेगा. हीरो मोटोकार्प के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी पवन मुंजाल ने कहा ‘आने वाले दिनों में मेक्सिको, अर्जेंटीना और ब्राजील जैसे देशों में हम विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने पर विचार रहे हैं.’

हीरो मोटोकार्प की देश से बाहर पहली विनिर्माण इकाई कोलंबिया के विला रिका में है जिसका परिचलन इस सप्ताह शुरू हुआ. इस परियोजना की कुल लागत सात करोड डालर है. नयी दिल्ली मुख्यालय वाली कंपनी भारत की पहली दोपहिया वाहन विनिर्माता है जिसने लैटिन अमेरिका में विनिर्माण इकाई स्थापित की है. यह पूछने पर कि क्या कंपनी विदेश में, विशेष तौर पर अमेरिका और यूरोप में और भी निवेश पर विचार कर रही है, तो मुंजाल ने कहा ‘फिलहाल यूरोप और अमेरिका में विनिर्माण की कोई योजना नहीं है लेकिन हम अफ्रीका पर विचार कर सकते हैं जहां नाइजीरिया एक संभावना है.’

नाइजीरिया अफ्रीकी महाद्वीप में दोपहिया वाहनों का दूसरा सबसे बडा बाजार है. कोलंबिया संयंत्र में के संबंध में उन्होंने कहा ‘यह संयंत्र हमारे प्रवेश-स्तरीय उत्पादों से लेकर – करिज्मा तक से शुरुआत कर रहा है जो हमारा सबसे बडा ईंजन है. इसलिए यहां हमारे प्रवेश स्तरीय वाहन से लेकर सबसे उच्च स्तर का उत्पाद सब कुछ शामिल है.’ कंपनी ने वैश्विक बाजार में 2020 तक 12 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रखा है. साथ ही हीरो ने उस वक्त तक 50 देशों में मौजूदगी का लक्ष्य रखा है.

यह पूछने पर कि क्या एरिक ब्यूएल रेसिंग (इबीआर) के दिवालिया होने का कोई असर होगा, मुंजाल ने कहा ‘हम अपने 2020 तक के लक्ष्य को नहीं बदल रहे.’ उन्होंने कहा कि कंपनी जो उत्पाद वह इबीआर के साथ बना रही थी उसको वह अब खुद भारत में पूरा करेगी. हीरो मोटोकार्प श्रीलंका, नेपाल, बांग्लदेश, मिस्र, तुर्की, पेरु, इक्वेडोर और कोलंबिया समेत 24 देशों में अपने उत्पाद बेचती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें