15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लांच हुई महिंद्रा एंड महिंद्रा की नयी TUV 300, कीमत 6.9 लाख रुपये, जानिए खूबी

चाकन (पुणे) : देश की प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने यूटिलिटी वाहन खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढाने के लक्ष्य के तहत आज एक काम्पैक्ट एसयूवी, टीयूवी300 पेश किया, जिसकी कीमत पुणे के शोरूम में 6.9 लाख रुपये होगी. टीयूवी300 सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है और ऑटो गियर शिफ्ट जैसी विशेषताओं के […]

चाकन (पुणे) : देश की प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने यूटिलिटी वाहन खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढाने के लक्ष्य के तहत आज एक काम्पैक्ट एसयूवी, टीयूवी300 पेश किया, जिसकी कीमत पुणे के शोरूम में 6.9 लाख रुपये होगी. टीयूवी300 सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है और ऑटो गियर शिफ्ट जैसी विशेषताओं के साथ इसकामहंगासंस्करण 9.12 लाख रुपये में उपलब्ध है. एमएंडएम समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘टीयूवी300 में महिंद्रा का मजबूत ढांचा है जिससे मुझे भरोसा है कि यह इस खंड में ब्रांड तैयार करेगा और भारत तथा वैश्विक दोनों स्तर पर इसे पसंद किया जाएगा.’

महिंदा की इस नयी गाड़ी की सिधी टक्‍कर हुंदै की क्रेटा और मारुति की नयी कार एस क्रास से होगी. महिंद्रा की यह नयी गाड़ी एसयूवी TUV 300 कई नयी तकनीक और फीचर्स से लैस है. इसमें फ्लैट रूफ, छोटे ओवर हैंगस, लार्ज विंडो और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस भी है. यह गाड़ी 18 से ज्‍यादा मइलेज देगी. इसमें 1.5 mHawk इंजन है. इसकी पावर 61.5 KW (84 hp) है. सात सीटर इस गाड़ी में आगे बैठने वाले चालक और दूसरे व्‍यक्ति के लिए भी एयरबैग की सुविधा है.

TUV300 की खूबियां

इंजन : 1.5 लीटर, 3 सिलिंडर mHawk 80 डीजल इंजन.

इंजन की क्षमता : 80 Bhp और 230 Nm.

स्पीड मैनुअल : पांच स्पीड मैनअुल व AMT ऑप्शन

रंग : व्हाइट, ब्लैक, रेड, सिल्वर, आरेंज, ब्लू

जानें कीमतें

मॉडल कीमत (लाख रुपये में)
T4 6.90
T4 Plus 7.25
T6 7.55
T6 plus 7.80
T6 Plus AMT 8.52
T8 8.40
T8 Plus AMT 9.12

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें