दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख मीडिया कंपनी नैस्पर्स की नजर भारत पर
जोहानेसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख मीडिया कंपनी नैस्पर्स भारत में चीन की सफलता भारत में दोहराना चाहती है और वह आनलाईन खरीदारी क्षेत्र में तेज वृद्धि दर्ज करने पर विचार रही है. नैस्पर्स ने फैसला किया कि वह चीन की इंटरनेट कंपनी टेन्सेंट के जरिए परिपक्व बाजारों के बजाय ऐसे क्षेत्रों में निवेश पर […]
जोहानेसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख मीडिया कंपनी नैस्पर्स भारत में चीन की सफलता भारत में दोहराना चाहती है और वह आनलाईन खरीदारी क्षेत्र में तेज वृद्धि दर्ज करने पर विचार रही है. नैस्पर्स ने फैसला किया कि वह चीन की इंटरनेट कंपनी टेन्सेंट के जरिए परिपक्व बाजारों के बजाय ऐसे क्षेत्रों में निवेश पर ध्यान देना चाहती है जहां वृद्धि की संभावनाएं बेहतर हैं. भारत को ऐसे ही बाजार के तौर पर देखा जा रहा है.
नैस्पर्स की नजर भारत में आनलाईन खरीदारी क्षेत्र की भारी वृद्धि पर है. कंपनी का कहना है कि 2009 से 2013 के दौरान इस क्षेत्र में 77 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज हुई. नैस्पर्स के मुख्य कार्यकारी बॉब वान डिज्क ने यहां कहा ‘भारत में वृद्धि के मौके बहुत हैं लेकिन यह किसी भी लिहाज से सुगम बाजार नहीं है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.