हाइक ने पेश की मुफ्त समूह कालिंग सुविधा, 100 लोगों तक संपर्क की सुविधा

नयी दिल्ली: दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख हस्ती सुनील मित्तल के पुत्र केविन मित्तल के नेतृत्व वाले हाइक मैसेंजर ने आज एक मुफ्त समूह कालिंग सुविधा पेश की जिसके तहत 100 लोगों तक से संपर्क की सुविधा होगी. कंपनी ने एक बयान में कहा यह सुविधा एंड्रायड पर 4जी और वाय-फाय पर काम करेगी जबकि आईओएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 4:01 PM

नयी दिल्ली: दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख हस्ती सुनील मित्तल के पुत्र केविन मित्तल के नेतृत्व वाले हाइक मैसेंजर ने आज एक मुफ्त समूह कालिंग सुविधा पेश की जिसके तहत 100 लोगों तक से संपर्क की सुविधा होगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा यह सुविधा एंड्रायड पर 4जी और वाय-फाय पर काम करेगी जबकि आईओएस तथा विंडोज को इस दायरे में यह इस साल के अंत तक लाया जाएगा.ओवर द टॉप (ओटीटी) के जरिए वॉयस कालिंग की सुविधा मुहैया कराना दूरसंचार परिचालकों और इंटरनेट कंपनियों के बीच विवाद का विषय रहा है.
दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने नेट निष्पक्षता पर अपनी रपट में ओटीटी इकाइयों द्वारा पेश की जाने वाली वॉयस काल की सुविधा को इस नियम के तहत लाने का प्रस्ताव किया है.बयान में कहा गया कि समूह कालिंग की पेशकश के साथ हाइक ने वॉयस ओवर इंटरनेट (वीओआईपी) पर से बीटा टैग भी हटा दिया है.
हाइक मैसेंजर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी केविन भारती मित्तल ने कहा अब एक बटन दबाकर आप एक ही काल में 100 लोगों से जुड सकते हैं. बिना किसी पिन, बिना कोई और नंबर डायल किए और लोगों को होल्ड पर रखे आप इनसे जुडे रह सकते हैं. समूह में कालिंग इतनी आसान कभी नहीं थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version