नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने आज नयी ए6 35टीएफएसआइ पेश की जिसकी कीमत दिल्ली के शोरुम में 45.90 लाख रुपये होगी. ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा ‘नयी ऑडी ए6 मेट्रिक्स, नयी ऑडी ए6 35 टीएफएसआइ विशिष्ट सेडान गाडियों के बाजार में हमारी सफलता को नयी ऊंचायी पर ले जाएगी.’ ऑडी ने कहा कि नया 1.8 लीटर का टीएफएसएआइ ईंजन ऑडी ए6 के लिए नयी प्रवेश-स्तरीय इकाई है.
जानें फीचर्स
नयी आडी ए6 सेडान कई खुबियों से लैस है. प्रस्तुत हैं कुछ महत्वपूर्ण खुबियां –
8 एयरबैग्स
मैट्रिक्स एलईडी हेडलाईट
सराउण्डेड साउंड सिस्टम
टच की वर्ड्स
पार्किंग सिस्टम प्लस
ड्राइवर इंफोर्मेशन सिस्टम
एडप्टिव एयर सस्पेंशन
4 जोन डिलक्स ऑटोमेटिक एसी
ऑडी ड्राइव सिस्टम
रिवर्सिंग कैमरा
एंटी लॉक ब्रेड सिस्टम
हिल डिसेंट कंट्रोल
इलेक्ट्रानिक स्टेबलिशन कंट्रोल (ईएससी)
इलेक्ट्रो मैकेनिकल पावर स्टेरिंग
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.