11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोयोटा ने भारत में सेकेंड हैंड कार बाजार में कदम रखा

नयी दिल्ली: जापानी वाहन कंपनी टोयोटा ने टोयोटा ऑक्शन मार्ट शुरू करने के साथ भारत में सेकेंड हैंड कार बाजार में कदम रखने की आज घोषणा की. भारत में किर्लोस्कर समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के जरिए मौजूद कंपनी ने कहा कि वह कर्नाटक में बेंगलूरु के निकट बिदादी में एक […]

नयी दिल्ली: जापानी वाहन कंपनी टोयोटा ने टोयोटा ऑक्शन मार्ट शुरू करने के साथ भारत में सेकेंड हैंड कार बाजार में कदम रखने की आज घोषणा की.

भारत में किर्लोस्कर समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के जरिए मौजूद कंपनी ने कहा कि वह कर्नाटक में बेंगलूरु के निकट बिदादी में एक समर्पित नीलामी सुविधा के जरिए परिचालन शुरू करेगी.
इस बारे में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के प्रबंध निदेशक नाओमी इशि ने कहा,भारत का सेकेंड हैंड कार का बाजार तेजी से बढ रहा है, लेकिन यह बडे स्तर पर असंगठित है. टोयोटा ऑक्शन मार्ट एक निष्पक्ष व पारदर्शी सेकेंड हैंड कार बाजार विकसित करने के हमारे प्रयासों को रेखांकित करता है. उन्होंने कहा कि सभी ब्रांडों की सेकेंड हैंड कार का विस्तृत निरीक्षण किया जाएगा जिससे कार की मौजूदा गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें