गोल्डमैन सैक्स का पुर्वानुमान, तेल की कीमतों में हो सकती है भारी गिरावट

लंदन : तेल की कीमतों में भारी गिरावट हो सकती है. अमेरिकी बैंक गोल्डमैन सैक्स ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि तेल की कीमतें गिरकर 20 डॉलर पर्तति बैरल तक पहुंच जाएगा. वहीं इंटरनेशल एनर्जी एजेंसी ने नॉन -ओपेक देशों को आउटपुट कम करने की चेतावनी दी है. गोल्डमैन सैक्स ने आज 2015 के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 8:29 PM

लंदन : तेल की कीमतों में भारी गिरावट हो सकती है. अमेरिकी बैंक गोल्डमैन सैक्स ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि तेल की कीमतें गिरकर 20 डॉलर पर्तति बैरल तक पहुंच जाएगा. वहीं इंटरनेशल एनर्जी एजेंसी ने नॉन -ओपेक देशों को आउटपुट कम करने की चेतावनी दी है.

गोल्डमैन सैक्स ने आज 2015 के लिए डब्ल्यूटीआई की कीमतों के अनुमान को 52 डॉलर से घटाकर 48.10 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है. वहीं 2016 के लिए अपने अनुमान में 12 डॉलर की भारी कटौती की है. गोल्डमैन ने 2015 के लिए क्रूड की कीमतों के अनुमान को 58.20 डॉलर से घटाकर 53.70 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है. गौरतलब है कि गोल्डमैन सैक्स का इस अनुमान से तेल के बाजार में हडकंप मच गया है.
विशेषज्ञों के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में ओवर सप्लाई के कारण क्रूड की कीमतों गिरावट जारी रह सकती है.ग्लोबल मार्केट में गिरावट का असर घरेलू मार्केट पर भी दिखा .

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version