केसोराम के हरिद्वार टायर कारखाने का 2,200 करोड रुपये में अधिग्रहण करेगा जेके समूह
नयी दिल्ली : जेके समूह ने केसोराम इंडस्टरीज के हरिद्वार स्थित टायर विनिर्माण कारखाने का 2,200 करोड रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की है. केसोराम इंडस्टरीज, बीके बिडला समूह की अग्रणी कंपनी है.जेके टायर ने एक बयान में कहा है कि जे के टायर और उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी जेके एशिया पैसिफिक सिंगापुर […]
नयी दिल्ली : जेके समूह ने केसोराम इंडस्टरीज के हरिद्वार स्थित टायर विनिर्माण कारखाने का 2,200 करोड रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की है. केसोराम इंडस्टरीज, बीके बिडला समूह की अग्रणी कंपनी है.जेके टायर ने एक बयान में कहा है कि जे के टायर और उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी जेके एशिया पैसिफिक सिंगापुर प्रा.लि. ने कवेनडिश इंडस्टरीज लिमिटेड (सीआईएल) में 100 प्रतिशत इक्विटी खरीदने के लिए केसोराम इंडस्टरीज लिमिटेड के साथ एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं.
कवेनडिश इंडस्टरीज लिमिटेड का टायर विनिर्माण संयंत्र हरिद्वार के लक्सर में स्थित है जहां कई तरह के टायर, ट्यूब और फ्लैप का विनिर्माण किया जाता है.
कंपनी ने कहा, ‘‘जेके ग्रुप कुछ शर्तों के साथ उपक्रम का 2,200 करोड रुपये में अधिग्रहण करने पर सहमत हुआ है. इस अधिग्रहण सौदे में जेके टायर के पास सबसे बडा शेयर होल्डिंग ब्लॉक होगा और सीआईएल के प्रबंधन पर पूरा नियंत्रण होगा. साथ ही उसके पास 55 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने सहयोगियों समूह की कंपनियों को देने का विकल्प होगा.’
एक अलग बयान में केसोराम इंडस्टरीज ने कहा कि वह अपनी अनुषंगी कैवेनडिश इंडस्टरीज लिमिटेड को बेचकर बाहर निकलेगी. इस अनुषंगी में कंपनी की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस सौदे से कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत होगी. हालांकि, उसने टायर व्यवसाय के प्रति प्रतिबद्धता जताई है. इस अधिग्रहण से जेके टायर को ट्रक व बस के रैडियल टायरों के खंड के विस्तार में मदद मिलेगी और साथ ही वह तेजी से बढ रहे दोपहिया और तिपहिया वाहनों के टायर बाजार में कदम रख सकेगी.
जेके टायर के चेयरमैन रघुपति सिंघानिया ने कहा, ‘‘यह सौदा संकट से उबरने की संभावना वाली इकाई के अधिग्रहण और उसे सफलतापूर्वक चलाकर सभी शेयरधारकों को परिणाम देने के मामले में कंपनी में निहित ताकत को दर्शाता है.’ इस अधिग्रहण का वित्त पोषण कर्ज और जेके टायर व उसके समूह की कंपनियों द्वारा जुटाए गए आंतरिक संसाधनों से किए जाने का प्रस्ताव है.
इससे पहले, जेके टायर एंड इंडस्टरीज ने 2008 में मेक्सिको की टायर कंपनी टॉरनेल का 270 करोड रुपये में अधिग्रहण किया था.
जे के समूह देश में आटोमोटिव टायरों, सीमेंट, कागज, आटो कम्पोनेंट तथा अन्य व्यसाय से जुडी एक प्रमुख कंपनी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.