अगस्त में सोने का आयात 120 टन के पार निकला

नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में सोने की घटती कीमतों के बीच अगस्त में देश में पीली धातु का आयात 120 टन के पार पहुंच गया, जो चालू वित्तवर्ष का सबसे उंचा आंकडा है. एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया, सोने के आयात में भारी वृद्धि हुई है और अगस्त में यह करीब 120 टन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2015 12:47 PM

नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में सोने की घटती कीमतों के बीच अगस्त में देश में पीली धातु का आयात 120 टन के पार पहुंच गया, जो चालू वित्तवर्ष का सबसे उंचा आंकडा है. एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया, सोने के आयात में भारी वृद्धि हुई है और अगस्त में यह करीब 120 टन था जो चालू वित्तवर्ष के किसी भी महीने में सर्वाधिक स्तर है. अधिकारी ने कहा कि आयात में वृद्धि मुख्यत: आगामी त्यौहारों के मद्देनजर आई है.

उन्होंने कहा कि हमें रख की ओर निगाह रखनी होगी कि क्या यह चेतावनीपूर्ण है अथवा महज संकेत है. हम बाजार का रख देखने के बाद आयात शुल्क में कोई बदलाव कर सकते हैं. फिलहाल सोने पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत है. पिछले वर्ष अगस्त में सोने का आयात 50 टन का हुआ था। जुलाई, 2015 में यह 89 टन रहा था.जुलाई में सोने की वैश्विक कीमतों में भारी गिरावट आई थी जिसके कारण भारत और चीन सरीखे देशों से मांग बढ गयी थी.
भारत हर वर्ष 1,000 टन सोने का आयात करता है जिसके कारण कच्चे तेल के बाद सोने में ही सर्वाधिक आयात का खर्च बैठता है.लोगों का ध्यान एवं रचि हाजिर सोने की खरीद से हटाने के लिए मंत्रिमंडल ने पिछने सप्ताह दो योजनाओं.. स्वर्ण मौद्रीकरण योजना और ‘सावरेन गोल्ड बांड’ योजना को मंजूरी दी थी.
इन दो योजनाओं का उद्देश्य देश में घरों और संस्थानों में रखे सोने को बाहर निकालना और उन्हें उत्पादक इस्तेमाल में लाना है. इस योजना के अगले दो महीनों में दीवाली के आसपास लागू होने की संभावना है जब सोने की मांग अधिक होती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version