फिनलैंड ने भारत के सामने नोकिया का कर मुद्दा उठाया
नयी दिल्ली : फिनलैंड ने भारत के समक्ष नोकिया का कर मुद्दा उठाया और उम्मीद जताई कि इस विवाद का एक सकारात्मक समाधान निकल सकेगा. फिनलैंड की मोबाइल फोन कंपनी नोकिया को भारत में कर मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा के साथ मुलाकात करने के बाद फिनलैंड […]
नयी दिल्ली : फिनलैंड ने भारत के समक्ष नोकिया का कर मुद्दा उठाया और उम्मीद जताई कि इस विवाद का एक सकारात्मक समाधान निकल सकेगा. फिनलैंड की मोबाइल फोन कंपनी नोकिया को भारत में कर मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा के साथ मुलाकात करने के बाद फिनलैंड के यूरोपीय मामलों व विदेश व्यापार मंत्री एलेक्जेंडर स्टब ने कल संवाददाताओं को बताया, हमने नोकिया समेत कुछ कंपनी मुद्दों पर भी चर्चा की.
उल्लेखनीय है कि भारतीय अधिकारियों ने नोकिया के समक्ष 2,080 करोड़ रुपये की कर मांग रखी है जिसका कंपनी ने विरोध किया है.
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग आकलन वर्ष 2011.12 एवं 2012.13 के संबंध में करीब 1,000 करोड़ रुपये के कर भुगतान के लिए नया मांग नोटिस जारी करने की तैयारी में है.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.