नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया अपनी उडानों में अलग केबिन की एक विशेष श्रेणी ‘प्रीमियम इकनोमी’ शुरू कर सकती है. कंपनी इस श्रेणी की बढती मांग को देखते हुए यह योजना बना रही है. फिलहाल टाटा-एसआइए प्रवर्तित विस्तार ही एकमात्र घरेलू विमानन कंपनी है जो कि अपनी उडानों में प्रीमियम इकनोमी श्रेणी की पेशकश कर रही है.
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम एक नयी केबिन श्रेणी, प्रीमियम इकनोमी शुरू करने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि वैश्विक स्तर पर इसकी भारी मांग को देखने को मिल रही है.’ हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला अभी किया जाना है. उन्होंने कहा कि इस बारे में रूट का निर्धारण भी किया जाना है. उल्लेखनीय है कि प्रीमियम इकनोमी श्रेणी की शुरुआत ताइवानी कंपनी इवा एयर ने 1991 में की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.