धोखाधड़ी मामले में कंपनी का प्रमुख गिरफ्तार
नागपुर: एक निवेश कंपनी के अध्यक्ष को 200 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आज बताया कि आरोपी समीर सुधीर जोशी को यहां उसके धनतोली आवास से कल रात गिरफ्तार किया गया.जोशी की पत्नी कंपनी की निदेशक है और इस मामले में आरोपी भी है. उसे अभी […]
नागपुर: एक निवेश कंपनी के अध्यक्ष को 200 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आज बताया कि आरोपी समीर सुधीर जोशी को यहां उसके धनतोली आवास से कल रात गिरफ्तार किया गया.जोशी की पत्नी कंपनी की निदेशक है और इस मामले में आरोपी भी है. उसे अभी गिरफ्तार किया जाना शेष है. दंपती ने ‘श्रीसूर्य’ नामक निवेश कंपनी शुरु की थी तथा खुदरा दुकानों, खाद्य तेल, दुग्ध और कई ब्रांडेंड उत्पादों के क्षेत्र में अपने व्यवसाय का विस्तार किया था.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने 12.50 प्रतिशत तक के ब्याज से उच्च लाभ देने का वादा करके निवेशकों को कथित रुप से ठगा.उन्होंने बताया कि आरोपियों ने विदर्भ इलाके से करीब 200 करोड़ रपए एकत्र किए तथा अधिकतर सरकारी कर्मचारी एवं व्यवसायी उनके जाल में फंसे.पुलिस को इस संबंध में कई शिकायतें मिली थीं जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जांच शुरु की थी. इसके बाद इस वर्ष 14 सितंबर को दंपती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की उपयुक्त धाराओं और महाराष्ट्र निवेशक जमा संरक्षण कानून 1999 के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किए गए थे.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.