9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनाफावसूली से गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 25800 के नीचं, निफ्टी 7,829 पर

मुंबई :बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज भारी बिकवाली दबाव के कारण 150.77 अंक टूटकर 25,705.93 अंक पहुंच गया है. इसी प्रकार निफ्टी में 43.15 अंक की गिरावट दर्ज की गयी. इस गिरावट के साथ निफ्टी 7,829 अंक पर पहुंच गया है.सेंसेक्‍स आज सप्‍ताह के दूसरे दिन भी बढ़त के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में […]

मुंबई :बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज भारी बिकवाली दबाव के कारण 150.77 अंक टूटकर 25,705.93 अंक पहुंच गया है. इसी प्रकार निफ्टी में 43.15 अंक की गिरावट दर्ज की गयी. इस गिरावट के साथ निफ्टी 7,829 अंक पर पहुंच गया है.सेंसेक्‍स आज सप्‍ताह के दूसरे दिन भी बढ़त के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 31 अंकों की तेजी के साथ 25,888 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 7,878 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्‍स के सभी शेयर हरे निशान में नजर आ रहे थे. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी थी. मिडकैप के शेयर 45 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि स्‍मॉलकैप में 51 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही थी. वहीं कल सोमवार को सप्‍ताह के पहले दिन सेंसेक्स 246 अंक से अधिक की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 25,856.70 अंक पर बंद हुआ.

थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में गिरावट तथा जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में उम्मीद से अधिक वृद्धि के बीच यह तेजी आयी. मुद्रास्फीति में कमी से नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद मजबूत हुई है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी सोमवार को 7,800 के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया. थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआइ) आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में शून्य से 4.95 प्रतिशत नीचे पहुंच गयी जो जुलाई में शून्य से 4.05 प्रतिशत नीचे थी. विनिर्माण क्षेत्र तथा पूंजीगत वस्तु क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन से इस साल जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

यह आंकडा शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आया था. इसके अलावा अरुण जेटली के बयान का भी बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पडा. उन्होंने वैश्विक निवेशकों को विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का न्यौता देते हुए निष्पक्ष और भरोसेमंद कर व्यवस्था का आश्वासन दिया. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 25,891.73 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था लेकिन बाद में इसमें गिरावट आयी और यह गिर कर 25,531.07 अंक तक चला गया.बाद में सेंसेक्स फिर सुधरा और अंत में 246.49 अंक या 0.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,856.70 अंक पर बंद हुआ.

31 अगस्त के बाद सेंसेक्स का यह उच्च स्तर है. पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 109.37 अंक नीचे आया था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.95 अंक या 1.06 प्रतिशत की बढत के साथ 7,872.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,879.95 से 7,761.85 के दायरे में रहा. दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को दो सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें