इंडिगो के 2,500 करोड रुपये के आइपीओ को मिली सेबी की मंजूरी

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र की विमानन इकाई इंडिगो की मूल कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन को बाजार नियामक सेबी से 2500 करोड रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) की मंजूरी मिल गयी है. इस प्रस्तावित पेशकश के तहत कंपनी की 1,272 करोड रुपये मूल्य के नये शेयर जारी करने की योजना है. इतनी ही राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 11:27 AM

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र की विमानन इकाई इंडिगो की मूल कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन को बाजार नियामक सेबी से 2500 करोड रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) की मंजूरी मिल गयी है. इस प्रस्तावित पेशकश के तहत कंपनी की 1,272 करोड रुपये मूल्य के नये शेयर जारी करने की योजना है. इतनी ही राशि मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 3.01 करोड तक शेयर बिक्री के जरिये जुटायी जाएगी.

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 11 सितंबर को कंपनी को आइपीओ लाने की मंजूरी दे दी. कंपनी ने आइपीओ के जरिये 2,500 करोड रुपये जुटाने के बारे में विवरण पुस्तिका इस साल जून में सेबी के पास जमा की थी. इंटर ग्लोब एविएशन इंडिगो ब्रांड से विमानन कंपनी का परिचालन करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version