रघुराम राजन की रिर्पोट पर जल्द विचार करेगा योजना आयोग

नयी दिल्ली: योजना आयोग जल्द रघुराम राजन की उस विवादास्पद रिपोर्ट पर विचार करेगा जिसमें अत्यधिक गरीब राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा खत्म करने की सिफारिश की गई है.योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने आज कहा, ‘‘राजन समिति की रिपोर्ट हाल में मिली है और आयोग ने अभी इस पर विचार नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 6:54 PM

नयी दिल्ली: योजना आयोग जल्द रघुराम राजन की उस विवादास्पद रिपोर्ट पर विचार करेगा जिसमें अत्यधिक गरीब राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा खत्म करने की सिफारिश की गई है.योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने आज कहा, ‘‘राजन समिति की रिपोर्ट हाल में मिली है और आयोग ने अभी इस पर विचार नहीं किया है. अभी हमने यह काम नहीं किया है. हमें रिपोर्ट मिल गई है और हम इसे देखने जा रहे हैं.’’

इस तरह की खबरें आई हैं कि योजना आयोग के कुछ सदस्य राजन समिति की गाडगिल मुखर्जी फार्मूला को समिति के बहुआयामी सूचकांक (एमडीआई) से बदलने के खिलाफ है. समिति ने अपनी रिपोर्ट में एमडीआई के जरिये राज्यों को कोष का आवंटन करने की सिफारिश की है.

विभिन्न राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) द्वारा कुछ तय मानदंडों पर विचार के बाद दिया जाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version