बिड़ला के खिलाफ प्राथमिकी दुर्भाग्यपूर्ण:आनंद शर्मा

नयी दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कोयला घोटाला मामले में कुमार मंगलम बिड़ला का नाम एक प्राथमिकी में दर्ज होने को लेकरउद्योग जगत की चिंता पर सहमति जताते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इससे देश में निवेशकों के विश्वास को लेकर सवाल उठ सकते हैं. अप्रत्यक्ष रुप से सीबीआई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 6:59 PM

नयी दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कोयला घोटाला मामले में कुमार मंगलम बिड़ला का नाम एक प्राथमिकी में दर्ज होने को लेकरउद्योग जगत की चिंता पर सहमति जताते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इससे देश में निवेशकों के विश्वास को लेकर सवाल उठ सकते हैं.

अप्रत्यक्ष रुप से सीबीआई की आलोचना करते हुए शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को ‘‘वाहवाही लूटने तथा माहौल सनसनीखेज तथा चकित करने वाला नहीं बनाना चाहिए.’’ शर्मा ने कहा, ‘‘बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या हमारे पास ऐसा माहौल है जो निर्णय लेने के लिये अनुकूल है और जो निवेशकों तथा उद्योग जगत को को विश्वास दे सके.’’मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास पारदर्शी और खुली प्रणाली तथा उपयुक्त प्रक्रिया है जिसका पालन निर्णय लेने में किया जाता है.’’

शर्मा ने कहा, ‘‘सर्वप्रथम जिन संस्थाओं या अधिकारियों को कुछ संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन करना है, उन्हें वाहवाही लूटने या सनसनीखेज या चकित करने वाला महौल नहीं बनाना चाहिए.’’ देश की आर्थिक वृद्धि में उद्योग जगत के योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि कुमार मंगलम बिड़ला समेत उद्योगपतियों ने देश और विदेश में अपना उल्लेखनीय योगदान किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version