न्यूजपेपर को पछाड़ मोबाइल बनेगा दुनिया का तीसरा पसंदीदा विज्ञापन माध्यम
नयी दिल्ली :वर्ष 2016 में मोबाइल दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्रचार माध्यम बन जाएगा. जेनीथ ओप्टमीडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि मोबाइल इंटरनेट एडवर्टयाजिंग, टेलीविजन और डेस्कटॉप इंटरनेट के बाद सबसे बड़ा प्रचार का माध्यम बन जाएगा. मीडिया एजेंसी एडवर्टाइजिंग एक्सपंडीचर फोरकास्ट में यह अनुमान लगाया गया है कि […]
नयी दिल्ली :वर्ष 2016 में मोबाइल दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्रचार माध्यम बन जाएगा. जेनीथ ओप्टमीडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि मोबाइल इंटरनेट एडवर्टयाजिंग, टेलीविजन और डेस्कटॉप इंटरनेट के बाद सबसे बड़ा प्रचार का माध्यम बन जाएगा.
मीडिया एजेंसी एडवर्टाइजिंग एक्सपंडीचर फोरकास्ट में यह अनुमान लगाया गया है कि अगले साल मोबाइल एडवर्टाइजिंग का हिस्सेदारी 12.4 प्रतिशत हो जाएगा. मोबाइल एडवर्टाइजिंग 38 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. वहीं अखबारों में छपने वाले विज्ञापन में 4 प्रतिशत की कमी आएगी.
मोबाइल विज्ञापन पूरे विज्ञापन बाजार का ड्राइविंग फोर्स बन गया है. जेनीथ ओप्टमीडिया के अनुसार 2014 से 2017 के बीच यह 83 प्रतिशत नये विज्ञापन होगा. जेनीथ ओप्टमीडिया के सीइओ स्टिव किंग के अनुसार मोबाइल तकनीक तेजी से उपभोक्ताओं को बदल रही है और बिजनेस मॉडल को बदल रही है. उन्होंने कहा कि अभी हम विज्ञापन के इतिहास का सबसे बड़ा बदलाव के दौर से गुजर रहे है. विज्ञापन एजेंसियां और कंपनी उपभोक्ताओं को लुभाने में लगी हुई है.
वहीं जेनीथ ओप्टमीडिया के अनुसार न्यूजपेपर में विज्ञापन का प्रतिशत 4.9 प्रतिशत की हर से कमी होगी. जेनीथ ओप्टमीडिया द्वारा जारी रिपोर्ट में नार्थ अमेरिका, वेस्टर्न यूरोप और जापान जैसे देशों में विज्ञापन का बाजार बढ़ने वाला है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.