बाजार में लौटी लिवाली : सेंसेक्स 300 अंक उछला, 26,000 के पार

मुंबई : फेडरल रिजर्व का ब्याज दर पर फैसला आने से पहले विदेश में मजबूत रझान के बीच चौतरफा लिवाली बढने से बंबई शेयर बाजार सूचकांक सेंसेक्स आज अपराह्न कारोबार में 300 अंकों से अधिक के उछाल के साथ 26,000 के स्तर पर पहुंच गया और एनएसई निफ्टी 7,900 के स्तर को पार कर गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 10:03 AM
मुंबई : फेडरल रिजर्व का ब्याज दर पर फैसला आने से पहले विदेश में मजबूत रझान के बीच चौतरफा लिवाली बढने से बंबई शेयर बाजार सूचकांक सेंसेक्स आज अपराह्न कारोबार में 300 अंकों से अधिक के उछाल के साथ 26,000 के स्तर पर पहुंच गया और एनएसई निफ्टी 7,900 के स्तर को पार कर गया. सूचकांक अपराह्न के कारोबार में एक बजकर 15 मिनट पर 300.82 अंक या 1.17 प्रतिशत चढकर 26,006.75 के दो सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में पिछले सत्र में 150.77 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी.
कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में रूझान मजबूत रहा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक आज शुरु होने से पहले यूरोपीय बाजारों में तेजी का रझान रहा.
इधर, एनएसई निफ्टी भी 84.80 अंक या 1.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,913.90 पर पहुंच गया.
बाजार का सुबह का हाल
भारतीय शेयर बाजार ने आज दमदार शुुरुआत की. सेंसेक्स जहां 198 अंक की बढत के साथ खुला, वहीं निफ्टी ने 47 अंक की बढत के साथ शुरुआत की. बाजार में आज स्टील शेयर का प्रदर्शन बेहतर था. सन फर्मा व एसबीआइ जैसे दिग्गज शेयरों में भी आज शुरुआती सत्र में बढत देखने को मिली. सुबह के 10 बजे के आसपास भी भारतीय शेयर बाजार में यह बढत कायम थी.
बाजार में आज बीएसइ 100 व बीएसइ 200 सूचकांक अधिक मजबूत हैं. वेदांता लिमिटेड, सन फार्मा, यस बैंक, हीरो मोटो कॉर्प, विप्रो टॉप गेनर बन कर उभरे हैं. जबकि एलएंडटी, एनटीपीसी व अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर बने हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version