फेडरल रिजर्व की बैठक से पूर्व सेंसेक्स 258 अंक मजबूत हुआ

मुंबई: चीन के शेयर बाजारों में तेजी के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 258 अंक की बढत के साथ 25,963.97 अंक पर बंद हुआ जो इसका दो सप्ताह का उच्चतम स्तर है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बाजार की धारणा मजबूत रही. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 6:15 PM
मुंबई: चीन के शेयर बाजारों में तेजी के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 258 अंक की बढत के साथ 25,963.97 अंक पर बंद हुआ जो इसका दो सप्ताह का उच्चतम स्तर है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बाजार की धारणा मजबूत रही.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और दोपहर में 26,006.75 अंक तक चला गया था.हालांकि उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से यह अंत में 258.04 अंक की बढत ही कायम रख सका और 25,963.97 अंक पर बंद हुआ.इससे पहले सेंसेक्स 31 अगस्त को इस स्तर पर बंद हुआ था.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 7,913.90 अंक तक जाने के बाद अंत में 70.05 अंक के लाभ के साथ 7,899.15 अंक पर बंद हुआ.ब्रोकरों ने कहा कि सभी की नजरें आज से शुरु हो रही फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक पर टिकी है जिसमें ब्याज दर को लेकर निर्णय किया जाना है.
उन्होंने कहा कि निवेशकों को उम्मीद है कि अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति के घटकर 3.66 प्रतिशत पर आने के बाद रिजर्व बैंक 29 सितंबर को अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में कटौती करेगा.इससे बाजार की धारणा तेज रही.डालर के मुकाबले रपया में गिरावट थमने और शुरआती गिरावट से इसके पूरी तरह से उबरने का भी बाजार की धारणा पर सकारात्मक असर पडा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version