इडीएलआइ के तहत बीमा लाभ बढाकर 6 लाख रुपये

हैदराबाद : श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने आज यहां घोषणा की कि कर्मचारी डिपोजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (इडीएलआइ) योजना के तहत बीमा लाभ 3.6 लाख रुपये से बढाकर 6.0 लाख रुपये कर दिया गया है. केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक के बाद दत्तात्रेय ने संवाददाताओं से कहा, ‘एक बडे फैसले में सीबीटी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 11:12 AM

हैदराबाद : श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने आज यहां घोषणा की कि कर्मचारी डिपोजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (इडीएलआइ) योजना के तहत बीमा लाभ 3.6 लाख रुपये से बढाकर 6.0 लाख रुपये कर दिया गया है. केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक के बाद दत्तात्रेय ने संवाददाताओं से कहा, ‘एक बडे फैसले में सीबीटी ने इडीएलआइ योजना के तहत लाभ 3.6 लाख रुपये से बढाकर 6.0 लाख रुपये कर दिया है. इससे चार करोड इपीएफ सदस्य लाभान्वित होंगे.

पिछले साल करीब 30,000 लाभार्थियों को 180 करोड रुपये का भुगतान किया गया था.’ श्रम मंत्री कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सीबीटी के अध्यक्ष हैं. सीबीटी ने इस शर्त को भी हटाने का निर्णय किया कि बीमा लाभ के लिये मौजूदा नियोक्ता के पास कर्मचारी को लगातार 12 महीने काम करना होगा. मंत्री ने कहा कि सीबीटी ने निर्माण कार्य के सभी कर्मचारियों को इपीएफ योजना के अंतर्गत लाने और उन्हें सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) देने पर भी चर्चा की.

एक सवाल के जवाब में केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के के जालान ने कहा कि इपीएफओ ने दो सूचकांक संबद्ध स्टाक एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों में 400 करोड रुपये निवेश किया है. इसमें से एक बंबई शेयर बाजार तथा दूसरा नेशनल स्टाक एक्सचेंज से जुडा है. अधिकारी ने कहा कि इपीएफओ चालू वित्त वर्ष के अंत तक एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों में 5,000 करोड रुपये निवेश की उम्मीद कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version