फ्लिपकार्ट के सह संस्थापकों ने प्लाब्रो में 3.50 लाख डालर निवेश किये

नयी दिल्ली : फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापकों सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने अन्य निवेशकों के साथ रीयल एस्टेट क्षेत्र की स्टार्ट-अप ‘प्लाब्रो नेटवर्क्स’ में 3.50 लाख डालर का निवेश किया है. गुडगांव की इस स्टार्ट-अप कंपनी ने हाल ही में एक मोबाइल-एप ‘प्लाब्रो’ जारी किया है जिसमें प्रापर्टी के ब्रोकरों को एक दूसरे के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 5:58 PM

नयी दिल्ली : फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापकों सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने अन्य निवेशकों के साथ रीयल एस्टेट क्षेत्र की स्टार्ट-अप ‘प्लाब्रो नेटवर्क्स’ में 3.50 लाख डालर का निवेश किया है. गुडगांव की इस स्टार्ट-अप कंपनी ने हाल ही में एक मोबाइल-एप ‘प्लाब्रो’ जारी किया है जिसमें प्रापर्टी के ब्रोकरों को एक दूसरे के साथ संपर्क साधने में मदद मिलती है और वह सौदे जल्द कर पाते हैं. फिलहाल यह एप गुडगांव और नोएडा में जारी किया गया है और इसे अन्य शहरों में जारी करने की भी योजना है.

प्लाब्रो नेटवर्क्स के सह-संस्थापक पंकज गर्ग ने कहा, ‘‘हम निवेशकों के बहुत आभारी हैं जिन्होंने हमारे विचार में अपना भरोसा जताया है. हमारी योजना अगले एक साल में सभी महानगरों और प्रमुख शहरों को कवर करने की है.’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोष जुटाने के पहले दौर में हमने फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल सहित अन्य से 3.50 लाख डालर (करीब 2.3 करोड रुपये) जुटाये हैं.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version