भारी उत्‍साह सें सेंसेक्‍स 26000 के पार, मुनाफावसूली से 8000 के नीचे आया निफ्टी

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज भारी उत्‍साह का माहौल देखने को मिला. बाजार तेजी के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 300 से अधिक अंक चढ़ गया. इसके बाद दोपहर के कारोबार में सेंसेक्‍स में 500 अंकों की तेजी देखने को मिली. दिनभर उतार-चढ़ाव के साथ सेंसेक्‍स सेंसेक्स 254.94 अंक चढकर 26,218.91 अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2015 9:46 AM

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज भारी उत्‍साह का माहौल देखने को मिला. बाजार तेजी के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 300 से अधिक अंक चढ़ गया. इसके बाद दोपहर के कारोबार में सेंसेक्‍स में 500 अंकों की तेजी देखने को मिली. दिनभर उतार-चढ़ाव के साथ सेंसेक्‍स सेंसेक्स 254.94 अंक चढकर 26,218.91 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज में भी तेजी देखने को मिली. हालांकि निफ्टी में अंतिम समय में मुनाफावसूली के कारण निफ्टी 8000 के नीचे चला गया. 82.75 अंक की तेजी के साथ निफ्टी 7,982 अंक पर बंद हुआ.

मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में करीब 100 अंकों की तेजी देखने को मिली. मिडकैप के शेयर 93 अंकों की तेजी के साथ 10,646 अंक पर पहुंच गया है. स्‍मॉलकैप के शेयर 118.46 अंक की तेजी के साथ 10,804 अंकों पर रहा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें अपरिवर्तित रखने के फैसले के बीच आज के शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 343 अंक चढा और एनएसइ निफ्टी 8,000 के स्तर को छू गया. एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच निवेशकों द्वारा लिवाली बढाने से बाजार में तेजी का रुझान रहा.

सेंसेक्स 343.28 अंक या 1.32 प्रतिशत चढकर 26,307.25 पर पहुंच गया. सूचकांक ने बुधवार को 258.04 अंकों की तेजी दर्ज की थी. शेयर बाजार कल गणेश चतुर्थी के अवसर पर बंद था. इधर एनएसइ निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 103.60 अंक या 1.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,000 के स्तर को पार कर 8,002.75 पर पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दर अपरिवर्तित रखने के फैसले के बाद अन्य एशियाई बाजारों में उत्साह के बीच खुदरा निवेशकों द्वारा लिवाली बरकरार रखने से बाजार में तेजी का रुझान रहा.

गुरुवार को फेडरल रिजर्व ने कमजोर वैश्विक अर्थव्यस्था, निम्न मुद्रास्फीति और अस्थिर वित्तीय बाजारों के जोखिमों के कारण अमेरिकी ब्याज दरों को रिकार्ड निचले स्तर पर रखा है.बहुप्रतिक्षित बैठक की समाप्ति पर फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी रोजगार क्षेत्र की स्थिति मजबूत है लेकिन वैश्विक दबाव आर्थिक गतिविधियों को कम कर सकती है. चीन में सुस्ती के संकेतों ने अमेरिका और वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों के मन में डर पैदा कर दिया है. तेल की कम कीमतें और डॉलर के ऊंचे भाव के कारण महंगाई निम्न स्तर पर है. कल गुरुवार को गणेश चतुर्थी के कारण सभी बाजार बंद थे.

Next Article

Exit mobile version