शेयरों में निवेश बढाकर 15 प्रतिशत करने से पहले परिणाम देखेगा इपीएफओ

नयी दिल्ली : सेवानिवृत्ति कोष संस्था इपीएफओ इक्विटी निवेश राशि बढाने से पहले चालू वित्त वर्ष में शुरू किये गये पांच प्रतिशत निवेश का परिणाम देखेगा. यह बात आज श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने कही. दत्तात्रेय ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘हम मार्च 2016 तक बाजार में करीब 5,000-6,000 करोड रुपये डाल रहे हैं. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2015 5:00 PM

नयी दिल्ली : सेवानिवृत्ति कोष संस्था इपीएफओ इक्विटी निवेश राशि बढाने से पहले चालू वित्त वर्ष में शुरू किये गये पांच प्रतिशत निवेश का परिणाम देखेगा. यह बात आज श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने कही. दत्तात्रेय ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘हम मार्च 2016 तक बाजार में करीब 5,000-6,000 करोड रुपये डाल रहे हैं. इसके नतीजे के आधार पर हम आगे बढेंगे.’ वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कल उम्मीद जतायी थी कि कर्मचारी भविष्य निधि कोष संगठन (इपीएफओ) शेयर बाजार में निवेश पांच प्रतिशत से बढाकर 15 प्रतिशत करेगा.

सिन्हा का मानना था कि घरेलू इक्विटी बाजार में पेंशन कोष के निवेश से इक्विटी बाजार में उतार-चढाव कम करने में मदद मिलेगी. उतार-चढाव कम होने से कंपनियों के लिए इक्विटी संबंधी पूंजी लागत भी घटेगी. दत्तात्रेय ने इस संबंध में कहा, ‘शेयर बाजार में निवेश के संबंध में मुझे बहुत सतर्क रहना है.’ श्रम मंत्री इपीएफओ न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. इपीएफओ ने पिछले महीने इक्विटी बाजार में निवेश शुरू किया.

इपीएफओ मुख्य तौर पर केंद्र और राज्य सरकार की प्रतिभूतियों में निवेश करती है. इपीएफओ के अंशधारकों की संख्या चार करोड से अधिक है और चालू वित्त वर्ष के दौरान इसके पास वृद्धिपरक राशि एक लाख करोड रुपये रहने की उम्मीद है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version