‘जाली नोटों के डर से बडे नोट जारी नहीं कर रहा रिजर्व बैंक”
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक जाली नोटों के डर से बडी राशि वाले मुद्रा नोट जारी नहीं कर रहा है. केंद्रीय बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जाली नोटों के डर के चलते बडी राशि वाले मुद्रा नोट जारी करना मुश्किल है. यहां सी के प्रहलाद स्मृति व्याख्यान […]
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक जाली नोटों के डर से बडी राशि वाले मुद्रा नोट जारी नहीं कर रहा है. केंद्रीय बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जाली नोटों के डर के चलते बडी राशि वाले मुद्रा नोट जारी करना मुश्किल है. यहां सी के प्रहलाद स्मृति व्याख्यान में उन्होंने कहा, ‘किंचित कष्टकारी पडोस को ध्यान में रखते हुए, बडी राशि के नोट जारी किये जाने पर होने वाली जालसाजी के स्तर को लेकर चिंता है.’
राजन ने जाली नोटों के जोखिम का जिक्र करते समय किसी देश का नाम नहीं लिया लेकिन जांच एजेंसियों को संदेह है कि अधिकांश जाली नोट पाकिस्तान से आते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.