अगस्त महीने में नियुक्तियों में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी
नयी दिल्ली: अगस्त महीने में नियुक्ति गतिविधियों में 13 प्रतिशत बढोतरी देखने को मिली और इसमें सबसे बडा योगदान बैंकिंग व वित्तीय सेवा उद्योग का रहा. नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स में अगस्त 2015 में 13 प्रतिशत बढोतरी देखने को मिली और यह 1665 रहा. नौकरी डॉट काम के कार्यकारी उपाध्यक्ष वी सुरेश ने कहा, रोजगार […]
नयी दिल्ली: अगस्त महीने में नियुक्ति गतिविधियों में 13 प्रतिशत बढोतरी देखने को मिली और इसमें सबसे बडा योगदान बैंकिंग व वित्तीय सेवा उद्योग का रहा.
नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स में अगस्त 2015 में 13 प्रतिशत बढोतरी देखने को मिली और यह 1665 रहा. नौकरी डॉट काम के कार्यकारी उपाध्यक्ष वी सुरेश ने कहा, रोजगार बाजार में तेजी का रख नजर आ रहा है जिसमें इस वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में मजबूती जारी रही और यह अगस्त महीने में 13 प्रतिशत बढ़ा.
क्षेत्रवार बैंकिंग व वित्तीय क्षेत्र में नियुक्ति गतिविधियों में सबसे अधिक तेजी आयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.