मुंबई : वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रख के बीच उच्च स्तर पर निवेशकों की मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में तेज गिरावट की जद में आ गया. हालांकि, निचले स्तर पर मौजूद शेयरों में लिवाली किए जाने से यह तेज गिरावट से बहुत हद तक उबरते हुए 26 अंक नीचे बंद हुआ.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार की शुरूआत में करीब 250 अंक टूटकर 26,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया. हालांकि दूसरे पहर चौतरफा लिवाली समर्थन से यह दिन के उच्च स्तर 26,233.46 अंक को छू गया. लेकिन फिर मुनाफा वसूली से यह 25.93 अंक नीचे 26,192.98 अंक पर बंद हुआ.इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.80 अंक की मामूली गिरावट के साथ 7,977.10 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान यह 7,908.35 अंक और 7,987.90 अंक के दायरे में घूमता रहा.
ब्रोकरों ने कहा कि पिछले दो सत्रों में तेजी के बाद निवेशकों द्वारा उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली किए जाने से बाजार गिरावट के साथ खुला. हालांकि लिवाली समर्थन बढने से बाजार संभल गया. निवेशकों को नीतिगत दर में कटौती की प्रबल उम्मीद दिख रही है.
इस बीच, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 643.51 करोड रपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध लिवाली की. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 17 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.