वैश्विक अर्थयव्यवस्था में भारत एक चमकता सितारा : निर्मला सीतारमण
वाशिंगटन : भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि चीन जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं द्वारा अनुभव किये जा रहे वित्तीय संकट के बावजूद भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक चमकते हुए हुए सितारे की तरह मौजूद है तथा चुनौतियों के बावजूद यह एक निश्चित गति बरकरार रखे हुए है. उन्होंने कहा, ‘भारत वैश्वित […]
वाशिंगटन : भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि चीन जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं द्वारा अनुभव किये जा रहे वित्तीय संकट के बावजूद भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक चमकते हुए हुए सितारे की तरह मौजूद है तथा चुनौतियों के बावजूद यह एक निश्चित गति बरकरार रखे हुए है. उन्होंने कहा, ‘भारत वैश्वित अर्थव्यवस्था में अपनी विशिष्ट जगह बनाये हुए है.’ उन्होंने यह बात यहां अमेरिकी विशेषज्ञ संस्था कार्नेगी एंडाउमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस द्वारा आयोजित पैनल चर्चा ‘भारत अमेरिका आर्थिक सहयोग : तेजी से आगे बढने को तैयार’ विषय में भाग लेते हुए कही.
सीतारमण ने कहा, ‘इसके बावजूद मैं अपने वित्त मंत्री के शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभी तक यही कहूंगी कि भारत एक चमकते हुए सितारे की तरह खडा है. क्योंकि यदि आप मानकों को देखेंगे तो हमारा सात से साढे सात प्रतिशत की दर से विकास हो रहा है. साथ ही यह एक ऐसी अर्थव्यवस्था है जिसमें चुनौतियां होने के बावजूद यह भारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि की निश्चित गति बरकरार रखे हुए है जबकि वैश्विक मांग जस की तस बनी हुई है.’
सीतारमण ने कहा कि वैश्विक मांग, अर्थव्यवस्था और अगले कुछ महीनों में क्या हो सकता है, इस संभावना पर गौर करने के लिए बहुत सी बातों का ध्यान रखना पडता है और सकारात्मक ऊर्जा की जरुरत पडती है. उन्होंने कहा कि मांग में शिथिलता सभी अर्थव्यवस्थाओं में दिखाई पड रही है.
अमेरिका द्वारा ट्रांस पैसेफिक एवं अटालांटिक व्यापार समझौतों के लिए अग्रिम चरण की बातचीत किए जाने के बीच सीतारमण ने इन धारणाओं से इंकार किया कि भारत को प्रमुख वैश्विक व्यापार समझौतों से अलग रखा जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘यदि आप देख रहे हैं कि भारत को अलग रखा जा रहा है तो वास्तव में यह सत्य नहीं है.’ इस परिसंवाद में उनसे सवाल किया गया था कि क्या भारत को ट्रांस पैसेफिक भागीदारी में अलग रखा जा रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.