”मेक इन इंडिया” अभियान की समीक्षा करेगी सरकार
नयी दिल्ली : सरकार मेक इन इंडिया अभियान के एक साल पूरा होने पर इसकी समीक्षा करेगी और देश को एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के उद्देश्य से और क्या कदम उठाये जा सकते हैं इस पर चर्चा करेगी. एक अधिकारी ने कहा कि अक्तूबर के अंतिम सप्ताह के दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किये […]
नयी दिल्ली : सरकार मेक इन इंडिया अभियान के एक साल पूरा होने पर इसकी समीक्षा करेगी और देश को एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के उद्देश्य से और क्या कदम उठाये जा सकते हैं इस पर चर्चा करेगी. एक अधिकारी ने कहा कि अक्तूबर के अंतिम सप्ताह के दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किये जाने की संभावना है जहां डीआइपीपी सहित संबद्ध विभाग विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि को बढाने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने और लाखों की संख्या में रोजगार के अवसरों का सृजन करने के उद्देश्य से पिछले साल 25 सितंबर को यह पहल की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.