अमेरिका से रोजगार नहीं छीन रही भारतीय IT कंपनियां : निर्मला सीतारमण

वाशिंगटन : अमेरिकी अर्थव्यवस्था में भारतीय आइटी कंपनियों के योगदान की सराहना करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि यह ‘मिथक’ है कि ये कंपनियां अमेरिका से रोजगार ले जा रही हैं. वास्तविकता यह है कि भारतीय आइटी कंपनियां लाखों की संख्या में रोजगार पैदा कर रही हैं और अरबों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 9:04 AM

वाशिंगटन : अमेरिकी अर्थव्यवस्था में भारतीय आइटी कंपनियों के योगदान की सराहना करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि यह ‘मिथक’ है कि ये कंपनियां अमेरिका से रोजगार ले जा रही हैं. वास्तविकता यह है कि भारतीय आइटी कंपनियां लाखों की संख्या में रोजगार पैदा कर रही हैं और अरबों डालर का कर दे रही हैं. अमेरिका में भारतीय आइटी कंपनियों के योगदान पर एक रिपोर्ट जारी करने के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘भारतीय आइटी उद्योग ने निश्चित तौर पर अमेरिकी अर्थव्यवस्था में एक बडा योगदान किया है.’

यह रिपोर्ट नासकॉम द्वारा तैयार की गयी है. सीतारमण ने कहा, ‘यहां लोगों में यह धारणा रही है कि भारतीय आइटी उद्योग अमेरिका से फायदा उठाता है और अमेरिकी लोगों से रोजगार छीन ले जाता है.’ नासकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय प्रौद्योगिकी उद्योगों ने इस साल अमेरिका में 4,11,000 नौकरियां पैदा की और पिछले पांच साल में अमेरिकी सरकार को 20 अरब डालर से अधिक का कर भुगतान किया.

मंत्री ने कहा, ‘इसलिए, वे निवेश करते हैं, अमेरिका को कर देते हैं और इस धारणा को पूरी तरह से गलत साबित करते हैं कि वे अमेरिका से रोजगार ले जा रहे हैं.’ सीतारमण ने निगमित सामाजिक जिम्मेदारियों को लेकर भारतीय आइटी कंपनियों की महत्वपूर्ण भूमिका रेखांकित करते हुए कहा, ‘यदि आप शीर्ष तीन भारतीय कंपनियों को लें तो सीएसआर में उनकी भूमिका अविश्वसनीय है. विप्रो ने अमेरिका में अध्यापकों को प्रशिक्षित करने पर 80 लाख डालर खर्च किया. इन्फोसिस ने कंप्यूटर शिक्षा फैलाने के लिए सुविधाओं के निर्माण में 60 लाख डालर खर्च किया. वहीं टीसीएस ने कार्नेज मेलन युनिवर्र्सिटी में एक प्रौद्योगिकी केंद्र के लिए 3 करोड डालर से अधिक के अनुदान की घोषणा की है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version