12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airtel के सभी प्रीपेड ग्राहक अब ”प्रति सेकंड” की दर से करेंगे भुगतान

नयी दिल्ली : भारती एयरटेल देश भर में अपने सभी प्रीपेड ग्राहकों को ‘प्रति सेकंड भुगतान’ प्रणाली वाले ग्राहक में बदलने की घोषणा की है. कंपनी का दावा है कि इस प्रणाली में ग्राहकों को केवल उतने ही समय का भुगतान करना होगा जितनी देर वे उसके नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं. कंपनी ने यह […]

नयी दिल्ली : भारती एयरटेल देश भर में अपने सभी प्रीपेड ग्राहकों को ‘प्रति सेकंड भुगतान’ प्रणाली वाले ग्राहक में बदलने की घोषणा की है. कंपनी का दावा है कि इस प्रणाली में ग्राहकों को केवल उतने ही समय का भुगतान करना होगा जितनी देर वे उसके नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं. कंपनी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जबकि दूरसंचार क्षेत्र में काल ड्राप को लेकर बहस चल रही है. दूरसंचार नियामक ट्राई यह जांच कर रहा है कि क्या कंपनियों की किसी विशेष शुल्क दर योजना में काल ड्राप की समस्या अधिक है.

कंपनी के बयान में कहा गया है, ‘आज से कंपनी देश भर में अपने सभी प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को अधिक वहनीय प्रति सेकंड भुगतान योजना में डालेगी. इससे यह सुनिश्चित होगा कि ग्राहक केवल उसी समय के लिए भुगतान करे जितनी देर उसने एयरटेल नेटवर्क का इस्तेमाल किया.’

जून 2015 तक कंपनी के कुल ग्राहकों में से 94.4 प्रतिशत प्रीपेड श्रेणी के थे. उल्लेखनीय है कि दूरसंचार सचिव राकेश गर्ग ने हाल ही में कहा था कि जहां ग्राहकों को कुछ नि:शुल्क मिनट की पेशकश की जाती है और बिलिंग मिनट आधारित है, उनकी जांच किये जाने की जरुरत है. कंपनी का कहना है कि उसके ज्यादातर मोबाइल ग्राहक तो पहले ही प्रति सेकंड भुगतान प्रणाली पर हैं और उसकी नयी पहल से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि प्रीपेड के सभी ग्राहक प्रति सेकंड भुगतान योजना में हों.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें