संसेक्स 171 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी मामूली बढ़त
मुंबई : बम्बई स्टाक एक्सचेंज में कल भारी गिरावट के बाद आज मामूली बढ़त देखने को मिली. बीएसई आज 171 अंक चढ़ाकर 25,823 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 34 अंक का बढ़त देखने को मिली. निफ्टी आज 7846 अंक के स्तर पर बंद हुआ . हालांकि कारोबार की शुरुआत में 200 अंक की गिरावट […]
मुंबई : बम्बई स्टाक एक्सचेंज में कल भारी गिरावट के बाद आज मामूली बढ़त देखने को मिली. बीएसई आज 171 अंक चढ़ाकर 25,823 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 34 अंक का बढ़त देखने को मिली. निफ्टी आज 7846 अंक के स्तर पर बंद हुआ . हालांकि कारोबार की शुरुआत में 200 अंक की गिरावट देखी गयी.लेकिन बाद में शेयर बाजार में रिकवरी देखी गयी.आज के कारोबार में बैकिंग शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली.
बाजार का सुबह का हाल
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज दूसरे दिन भी गिरावट के साथ खुला है. सेंसेक्स करीब 200 अंकों के नुकसान पर खुला और शुरुआती कारोबार में 191.93 अंकों की नुकसान के बाद 25,455 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76 अंकों की गिरावट के साथ 7,736 अंकों पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 90 अंकों के नुकसान पर कारोबार कर रहे हैं, वहीं स्मॉलकैप में 63 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है. बाजार में कल मंगलवार को भारी गिरावट का दौर चला.
यूरोप में प्रारंभिक कारोबार में भारी बिकवाली और एडीबी द्वारा भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाने के बाद घरेलू बाजार में चौतरफा बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 541 अंक से अधिक टूटकर 26,000 से नीचे आ गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,900 से नीचे आ गया. ब्याज दरों को यथावत रखने के अमेरिकी फेडरल रिजर्व के निर्णय के बाद यूरोपीय बाजार दबाव में हैं. फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के शेयर सूचकांक तीन प्रतिशत तक टूट गये.
30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला, लेकिन चौतरफा बिकवाली दबाव से यह 541.14 अंक नीचे 25,651.84 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स का 10 सितंबर के बाद यह सबसे निचला स्तर है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 7,787.75 अंक पर आ गया. हालांकि थोडा लिवाली समर्थन मिलने से यह मामूली रूप से उबरा और 165.10 अंक नीचे 7,812 अंक पर बंद हुआ.
निवेशकों की संपत्ति एक लाख करोड रुपये घटी
शेयर बाजारों में मंगलवार को तेज गिरावट के चलते निवेशकों की कुल संपत्ति एक लाख करोड रुपये से अधिक घट गई. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.36 लाख करोड रुपये घटकर 93.33 लाख करोड रुपये रह गया. हेम सिक्युरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने कहा, ‘यूरोपीय बाजारों में गिरावट, चीन की चिंताओं, मुनाफा वसूली के चलते सूचकांकों में तेज गिरावट आई.’ एशियाई विकास बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान आज घटाकर 7.4 प्रतिशत कर दिया। इसका असर भी बाजार पर साफ दिखाई दिया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.