8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनीनॉर ने नाम बदलकर टेलीनॉर किया, कॉल ड्राप होने पर मिलेगा मुआवजा

नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनी यूनीनॉर ने अपना ब्रांड नाम बदलकर आज टेलीनॉर कर लिया जो कि उसकी पैतृक कंपनी का नाम भी हैं इसके साथ ही कंपनी ने काल ड्राप भरपाई पेशकश को अपने नेटवर्क से की जाने वाली सभी कालों के लिए लागू किया है. टेलीनॉर समूह प्रमुख (एशिया क्षेत्र) मोर्टन कार्लसन सोरबी ने […]

नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनी यूनीनॉर ने अपना ब्रांड नाम बदलकर आज टेलीनॉर कर लिया जो कि उसकी पैतृक कंपनी का नाम भी हैं इसके साथ ही कंपनी ने काल ड्राप भरपाई पेशकश को अपने नेटवर्क से की जाने वाली सभी कालों के लिए लागू किया है.

टेलीनॉर समूह प्रमुख (एशिया क्षेत्र) मोर्टन कार्लसन सोरबी ने संवाददाताओं से कहा, ‘ब्रांड में यह बदलाव भारत और उसके ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है क्योंकि हम उनकी बदलती जरुरतों को किफायती, सरल व उचित तरीकों के जरिए पूरा करने की पेशकश करते हैं. ‘कंपनी ने अपनी टैगलाइन को भी ‘सबसे सस्ता’ से बदलकर ‘अब लाईफ फुल पैसा वसूल’ कर दिया है. कंपनी का कहना है कि उसने काल ड्राप के लिए मुआवजे जैसी पहलों के जरिए ग्राहक केंद्रित रूख अपनाया है.
टेलीनॉर इंडिया के सीईओ विवेक सूद ने कहा, ‘हम सभी कॉल ड्राप की जिम्मेदारी लेते हैं क्योंकि हम अपने ग्राहकों को गुणवत्तापरक सेवा देने को प्रतिबद्ध हैं. हम काल ड्राप भरपाई पेशकश को लोकल, एसटीडी व आईएसडी सहित सभी कालों के लिए लागू कर रहे हैं.’ पहले ये पेशकश केवल लोकल कॉल के लिए थी.
उल्लेखनीय है कि नार्वे की टेलीनॉर ने यूनिटेक वायरलैस के साथ संयुक्त उद्यम में यूनीनोर ब्रांड से सेवाओं की शुरूआत की थी.यूनिटेक अब इससे पूरी तरह अलग हो चुकी है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें