इंडियामार्ट का 2020 तक 2,000 करोड रुपये के राजस्व का लक्ष्य

नयी दिल्ली : ऑनलाइन मार्केटप्लेस इंडियामार्ट का 2020 तक 2,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य है. इंडियामार्ट अपने प्लेटफार्म पर अधिक लघु व मझोले कारोबार के लिए बडे व्यापारियों को भी जोड रही है. कंपनी का दावा है कि उसके प्लेटफार्म पर आपूर्तिकर्ताओं की संख्या 15 लाख है. कंपनी ने कहा कि उसने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 6:16 PM
नयी दिल्ली : ऑनलाइन मार्केटप्लेस इंडियामार्ट का 2020 तक 2,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य है. इंडियामार्ट अपने प्लेटफार्म पर अधिक लघु व मझोले कारोबार के लिए बडे व्यापारियों को भी जोड रही है.
कंपनी का दावा है कि उसके प्लेटफार्म पर आपूर्तिकर्ताओं की संख्या 15 लाख है. कंपनी ने कहा कि उसने एक लाख प्रीमियम ग्राहकों की उपलब्धि हासिल की है. इंडियामार्ट के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी दिनेश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 365 करोड रुपये के कारोबार की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि 2020 तक एसएमई के जरिये हम 1,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करेंगे. इसी के साथ हमने 10,000 बडे कारोबारियों की पहचान की है. वे नियमित आधार पर हमारे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं. बडे ब्रांड की पहल से 2020 तक हम 1,000 करोड रुपये का कारोबार और जोड़ेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version