शुरुआती गिरावट के बाद उबरा बाजार, सेंसेक्स 40 अंक बढ़कर बंद
मुंबई :कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बीएसई मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 40 अंक बढ़कर 25,863 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 23 अंक के साथ बढ़कर 7868 अंक पर बंद हुआ . सबसे ज्यादा बढ़त लूपिन , इंफोसिस , गेल कंपनी में देखा गया. वहीं ओएनजीसी में 3.71 फीसदी की गिरावट देखी गयी. […]
मुंबई :कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बीएसई मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 40 अंक बढ़कर 25,863 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 23 अंक के साथ बढ़कर 7868 अंक पर बंद हुआ . सबसे ज्यादा बढ़त लूपिन , इंफोसिस , गेल कंपनी में देखा गया. वहीं ओएनजीसी में 3.71 फीसदी की गिरावट देखी गयी.
बाजार का दिन का हाल
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज फिर से टूट गया है. गिरावट के साथ खुला बाजार शुरुआती कारोबार में 89 अंक गिरकर 25,734 अंक पर आ गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21 अंकों की गिरावट के साथ 8000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया है. हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. कल बुधवार को बंबई शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया और सेंसेक्स 171 अंक की बढत लेकर बंद हुआ.
यूरोपीय बाजारों में मजबूती के बीच हाल में नुकसान झेलने वाले शेयरों में लिवाली समर्थन से बाजार में तेजी आयी. निचले स्तर पर मौजूद शेयरों में व्यापक लिवाली से बाजार में तेजी देखने को मिली. ब्रोकरों ने कहा कि कल डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान से पहले शार्ट कवरिंग से भी बाजार को कुछ मदद मिली. रिजर्व बैंक द्वारा आगामी मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की संभावना के बीच ब्याज दर आधारित बैंकिंग और रीयल्टी शेयरों में लाभ रहा.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 171.15 अंक या 0.67 प्रतिशत के लाभ के साथ 25,822.99 अंक पर बंद हुआ. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाने के बीच पिछले दो दिन में सेंसेक्स में 567.07 अंक का नुकसान दर्ज हुआ था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,882.90 अंक के उच्चस्तर को छूने के बाद अंत में 33.95 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढत के साथ 7,845.95 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 लाभ के साथ बंद हुआ. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 1,052.24 करोड रुपये के शेयर बेचे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.