24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाक्सवैगन में और अधिकारी दे सकते हैं इस्तीफा

बर्लिन: फाक्सवैगन के पर्यवेक्षक बोर्ड के एक सदस्य ने आज कहा कि उन्हें कंपनी में और अधिकारियों द्वारा इस्तीफा दिए जाने की संभावना है. फाक्सवैगन के सीईओ मार्टिन विंटरकोर्न ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया. फाक्सवैगन के गृह राज्य लोवर सैक्सोनी के अर्थव्यवस्था व परिवहन मंत्री ओलफ लाइज ने कहा कि घोटाले की […]

बर्लिन: फाक्सवैगन के पर्यवेक्षक बोर्ड के एक सदस्य ने आज कहा कि उन्हें कंपनी में और अधिकारियों द्वारा इस्तीफा दिए जाने की संभावना है. फाक्सवैगन के सीईओ मार्टिन विंटरकोर्न ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
फाक्सवैगन के गृह राज्य लोवर सैक्सोनी के अर्थव्यवस्था व परिवहन मंत्री ओलफ लाइज ने कहा कि घोटाले की जांच अभी शुरु ही हुई है. उन्होंने आज विंटरकोर्न से बात की और कहा कि फाक्सवैगन के डीजल इंजनों में अमेरिकी निरीक्षकों द्वारा पाई गई ‘अनियमितताओं’ की जिम्मेदारी विंटरकोर्न ने ली है. हालांकि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर कुछ भी गलत नहीं किया है.
इस बीच, फाक्सवैगन की स्पैनिश अनुषंगी सीट द्वारा स्पेन में 5 लाख से अधिक कारों में प्रदूषण उत्सर्जन जांच को चकम देने वाले साफ्टवेयर लगाए जाने का मामला उजागर हुआ है. ईआई पेरिस ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से लिखा है, ‘‘ जर्मनी के फाक्सवैगन समूह की स्पैनिश अनुषंगी ने 2009 से 5 लाख से अधिक वाहनों में गडबडी वाले डीजल इंजन लगाए हैं.” सीट द्वारा इस्तेमाल किए गए इंजन वहीं इंजन है जिन्हें अमेरिका में फाक्सवैगन व आडी की कारों में लगाया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें