नये नोट में होगी ये खास बातें, जिससे दृष्टिहीन भी कर सकेंगे पहचान
मुंबई : रिजर्व बैंक ने 100, 500 और 1,000 रुपये के नोटों में विशेष फीचर्स जोडे हैं जिससे दृष्टिहीन भी इनकी पहचान कर सकेंगे. केंद्रीय बैंक ने आज कहा कि 100, 500 और 1,000 रुपये के नोट में पहचान चिन्ह का आकार 50 प्रतिशत बढाया गया है. इसके अलावा इन नोटों में उभरी ब्लीड लाइन […]
मुंबई : रिजर्व बैंक ने 100, 500 और 1,000 रुपये के नोटों में विशेष फीचर्स जोडे हैं जिससे दृष्टिहीन भी इनकी पहचान कर सकेंगे. केंद्रीय बैंक ने आज कहा कि 100, 500 और 1,000 रुपये के नोट में पहचान चिन्ह का आकार 50 प्रतिशत बढाया गया है. इसके अलावा इन नोटों में उभरी ब्लीड लाइन शुरू की गयी हैं. 100 रुपये के नोट में दो ब्लाक में चार लाइन, 500 रुपये के नोट में तीन ब्लाक में पांच लाइन और 1,000 रुपये के नोट में चार ब्लाकों में छह लाइन होंगी.
केंद्रीय बैंक महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 में नये नंबरिंग तरीके और विशेष फीचर्स वाले 100, 500 और 1,000 रुपये के नोट जारी कर रहा है. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इन नोटों के डिजाइन में अन्य सभी चीजें महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 के अन्य नोटों के समान ही होंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.