नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विश्व बैंक में उभरती अर्थव्यवस्थाओं को अधिक तवज्जो दिये जाने पर जोर देते हुये इस बहुपक्षीय एजेंसी की गतिविधियों में सुधारों पर जोर दिया. भारत की यात्रा पर आईं विश्व बैंक की प्रबंध निदेशक श्री मूल्याणी इंद्रावती के साथ बैठक में वित्त मंत्री ने बैंक में मत सुधारों का मुद्दा उठाया और इस बहपक्षीय एजेंसी के पूंजी आधार को बढाये जाने पर जोर दिया. वित्त मंत्रालय के यहां जारी वक्तव्य में यह जानकारी दी गयी है.
भारत लंबे समय से विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसी बहुपक्षीय एजेंसियों में उभरती अर्थव्यवस्थाओं की आवाज को अधिक वजन दिये जाने और मताधिकार में सुधार पर जोर देता रहा है. इस अवसर पर इंद्रावती ने वित्त मंत्री को विश्व बैंक समूह के एजेंडा और रणनीति के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बैंक वैश्विक गरीबी दूर करने और समृद्धि बढाने के दोहरे लक्ष्य को लेकर आगे बढ रहा है. बैंक का यह लक्ष्य संयुक्त राष्ट्र के 2015 के सतत् विकास लक्ष्य के अनुरुप रखा गया है. इंद्रावती तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं. विश्व बैंक समूह के प्रबंध निदेशक के तौर पर यह उनकी दूसरी भारत यात्रा है. बैठक में आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.