छोटे कारोबारियों को मिलेगा 1.22 लाख करोड़ का कर्ज : अरुण जेटली

नयी दिल्ली: सरकार ने मुद्रा योजना के तहत मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक सूक्ष्म व छोटे कारोबारियों को 1.22 लाख करोड रुपये का ऋण बांटने का लक्ष्य रखा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी. जेटली ने यहां पीएनबी के एक कार्यक्रम में मुद्रा योजना के तहत ऋण अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 5:09 PM

नयी दिल्ली: सरकार ने मुद्रा योजना के तहत मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक सूक्ष्म व छोटे कारोबारियों को 1.22 लाख करोड रुपये का ऋण बांटने का लक्ष्य रखा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी. जेटली ने यहां पीएनबी के एक कार्यक्रम में मुद्रा योजना के तहत ऋण अभियान की शुरुआत करते हुये कहा कि इस योजना के तहत अब तक 37 लाख छोटे उद्यमियों को 24,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

उन्होंने कहा, ‘मुद्रा योजना के तहत उन कारोबारी क्षेत्रों को कर्ज उपलब्ध कराया जायेगा जो कि अब तक इस सुविधा से वंचित रहे हैं. मुद्रा योजना की शुरुआत छोटे व्यवसायियों को उनकी जरुरतों के हिसाब से कर्ज उपलब्ध कराने के लिये की गई है. ‘ जेटली ने कहा, ‘हम मार्च 2016 तक इन छोटे उद्यमियों को बैंकिंग प्रणाली से 1.22 लाख करोड रुपये का कर्ज दिलवाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं ताकि वे कोई नया काम कर नये रोजगार सृजित कर सकें. ‘
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने कुछ उद्यमियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी जारी किए। उन्होंने कहा कि सरकार मार्च 2016 तक मुद्रा के तहत 1.25-1.75 करोड छोटे उद्यमियों को मुद्रा के तहत 1.22 लाख करोड रुपये ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
उन्होंने कहा, ‘इन गरीब लोगों को कर्ज लेते समय न तो कोई गारंटी देनी होगी और न ही किसी तरह की जमानत। हम उन्हें यह सुविधा दे रहे हैं. ‘ मुद्रा की स्थापना सिडबी की अनुषंगी के रुप में 5000 करोड रुपये के शुरुआती कोष के साथ की गई है. इस कोष के जरिये प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कर्ज देने वाले बैंकों को पुनर्वित सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. इस योजना के तहत तीन श्रेणियों में कर्ज दिया जायेगा — शिशु श्रेणी में 50 हजार रुपये तक, किशोर 50 हजार से पांच लाख रुपये तक और तरण श्रेणी के तहत पांच से दस लाख रुपये तक का कर्ज दिया जायेगा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version