15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रोसाफ्ट का प्रौद्योगिकी को पांच लाख गांवों तक ले जाने का इरादा : सत्या नडेला

सन होजे: भारत के महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में भागीदारी बनने की मंशा जताते हुए माइक्रोसाफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने कहा है कि उनकी कंपनी कम लागत वाली ब्रॉडबैंड प्रौद्योगिकी भारत के पांच लाख गांवों तक पहुंचाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में नडेला ने कहा कि माइक्रोसाफ्ट […]

सन होजे: भारत के महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में भागीदारी बनने की मंशा जताते हुए माइक्रोसाफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने कहा है कि उनकी कंपनी कम लागत वाली ब्रॉडबैंड प्रौद्योगिकी भारत के पांच लाख गांवों तक पहुंचाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में नडेला ने कहा कि माइक्रोसाफ्ट चीजें बनाना चाहती है और चीजें करवाना चाहती है. अपने संबोधन में नडेला ने कहा कि माइक्रोसाफ्ट की योजना भारत सरकार के साथ भागीदारी के जरिये कम लागत का ब्रॉडबैंड संपर्क भारत के पांच लाख गांवों तक पहुंचाना है.

भारतीय अमेरिकी मूल के माइक्रोसाफ्ट के सीईओ ने कहा, ‘‘हमारा विश्वास है कि कम लागत के ब्रॉडबैंड संपर्क और क्लाउड कंप्यूटिंग इंटेलिजेंस के जरिये सरकारों और सभी आकार के कारोबार में सृजनात्मकता, दक्षता और उत्पादकता को आगे बढाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इससे समूचे भारत को अधिक उचित मूल्य पर उत्पाद और सेवाएं सुनिश्चित होंगी. उन्होंने कहा कि इससे भारत में अधिक मुनासिब दर पर सामान और सेवाएं उपलब्ध हो सकती है और सभी भारतीयों के लिए अवसर बढ सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी भारता के डटा सेंटरों से अपनी ‘क्लाउड सेवा’ उपलब्ध कराये जाने की घोषणा करेगी. उन्होंने इसे ‘एक बडी उपलब्धि बताया. ‘

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें