सन होजे: भारत के महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में भागीदारी बनने की मंशा जताते हुए माइक्रोसाफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने कहा है कि उनकी कंपनी कम लागत वाली ब्रॉडबैंड प्रौद्योगिकी भारत के पांच लाख गांवों तक पहुंचाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में नडेला ने कहा कि माइक्रोसाफ्ट चीजें बनाना चाहती है और चीजें करवाना चाहती है. अपने संबोधन में नडेला ने कहा कि माइक्रोसाफ्ट की योजना भारत सरकार के साथ भागीदारी के जरिये कम लागत का ब्रॉडबैंड संपर्क भारत के पांच लाख गांवों तक पहुंचाना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.