अर्थव्यवस्था में नरमी के बावजूद चीन के अमीर हुए और अमीर : फोर्ब्स

शांगहाए : चीन के 400 सबसे अधिक अमीर लोगों की अमीरी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद और बढ़ गई है. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार चीन के अमीरों की परिसंपत्तियों में इस साल 150 अरब डालर का इजाफा हुआ है. प्रत्येक अमीर की धन संपदा में औसतन करीब 40 करोड़ डालर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 12:20 PM

शांगहाए : चीन के 400 सबसे अधिक अमीर लोगों की अमीरी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद और बढ़ गई है. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार चीन के अमीरों की परिसंपत्तियों में इस साल 150 अरब डालर का इजाफा हुआ है.

प्रत्येक अमीर की धन संपदा में औसतन करीब 40 करोड़ डालर का इजाफा हुआ है. इससे पता चलता है कि इस कम्युनिस्ट देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई और गहरा रही है. फोर्ब्स के शांगहाए ब्यूरो के प्रमुख रसल फ्लैनरी ने कहा कि अमीर और अधिक अमीर होते जा रहे है. फोर्ब्स ने आज चीन के अमीरों की सालाना सूची जारी की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version