अंतरराष्ट्रीय यात्रा से पहले स्टाफ को आराम की अनुमति दें जहाज मालिक: मंत्रालय

नई दिल्ली : जहाजरानी मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय यात्रों पर जाने वाले वाले जहाजों के मालिकों व परिचालकों को सचेत किया है कि वह उन्हीं कर्मचारियों को यात्रा पर भेजें जिन्होंने पूरा आराम किया हो. मंत्रालय ने किसी तरह की दुर्घटना टालने तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है.उप महानिदेशक (जहाजरानी )ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 12:31 PM

नई दिल्ली : जहाजरानी मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय यात्रों पर जाने वाले वाले जहाजों के मालिकों व परिचालकों को सचेत किया है कि वह उन्हीं कर्मचारियों को यात्रा पर भेजें जिन्होंने पूरा आराम किया हो. मंत्रालय ने किसी तरह की दुर्घटना टालने तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है.उप महानिदेशक (जहाजरानी )ने इस बारे में परिपत्र जारी किया है.

इसके अनुसार जहाज मालिक, प्रबंधक तथा परिचालक अपने चालक दल में बदलाव करते समय यह सुनिश्चित करें कि काम पर जा रहे कर्मचारियों को आराम का पर्याप्त अवसर मिला.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में लुदरित्ज, नामीबिया बंदरगाह पर एक जहाज का चालक गायब हो गया था. ऐसी आशंका है कि अत्यधिक थकान के चलते वह पोत से पानी में गिर गया होगा. वह भारत से नामिबिया गये पोत पर तैनात था और पाया गया कि उसे पर्याप्त आराम का अवसर नहीं मिला.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version