सरकारी बैंकों में नहीं होना चाहिए राजनीतिक हस्तक्षेप : अरुण जेटली
मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को राजनीतिक निर्णयों से अलग रखने पर जोर देते हुये वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि इन बैंकों में कर्मचारियों से संबंधित सभी मुद्दों को पेशेवर ढंग से निपटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बैंकिंग उद्योग के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि […]
मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को राजनीतिक निर्णयों से अलग रखने पर जोर देते हुये वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि इन बैंकों में कर्मचारियों से संबंधित सभी मुद्दों को पेशेवर ढंग से निपटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बैंकिंग उद्योग के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि ऑनलाइन चैनल जैसे विकल्प सामने आने पर गली- मुहल्ले की बैंक शाखाओं की प्रासंगिकता समाप्त हो सकती है. उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों को राजनीतिक निर्णय प्रक्रिया से दूर रखा जाना चाहिए और उनके फैसले सिर्फ बैंकिंग मानकों पर आधारित होने चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.