चीन की ”दीदी” ने ओला कैब में किया निवेश
नयी दिल्ली : चीन की टैक्सी ऐप दीदी कुआइदी ने ओला में निवेश किया है. ओला भारत में अपनी प्रतिद्वंद्वी उबेर से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिए अपनी उपस्थिति बढाने की संभावना तलाश रही है. इस साल फरवरी में दीदी दाचे और कुआइदी दाचे ने विश्व की सबसे बडी स्मार्टफोन आधारित […]
नयी दिल्ली : चीन की टैक्सी ऐप दीदी कुआइदी ने ओला में निवेश किया है. ओला भारत में अपनी प्रतिद्वंद्वी उबेर से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिए अपनी उपस्थिति बढाने की संभावना तलाश रही है. इस साल फरवरी में दीदी दाचे और कुआइदी दाचे ने विश्व की सबसे बडी स्मार्टफोन आधारित परिवहन सेवा फर्म ‘दीदी कुआइदी’ की स्थापना के लिए अपने विलय की घोषणा की थी.
हालांकि, दीदी कुआइदी ने ओला में कितना निवेश किया है, इसका खुलासा नहीं किया गया. ओला 50 करोड डालर (करीब 3,320 करोड रुपये) से अधिक राशि जुटाने के लिए निवेशकों से बातचीत कर रही थी. ओला के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम ओला में दीदी कुआइदी का निवेशक के तौर पर स्वागत करते हैं.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.